हम तो हवाओ मे गीत कोई मधुर सा गुनगुनाने वाले थे
आपकी सूखी पड़ी जिन्दगी में कुछ हरियाली लाने वाले थे
दिल के जज्बे को लाके जुबान पे आपको यही बताने वाले थे
चाहते हैं हम बड़ी ही शिद्द्त से आपको यही तो सुनाने वाले थे
नसीब का क्या करते हम आप ही को नसीब बनाने वाले थे
आपका जो साथ मिलता तो दुनिया ही अलग बसाने वाले थे
मुस्कुरा के जीते जिन्दगी को हम प्यार का रंग बरसाने वाले थे
आपने भी आज साथ छोड़ दिया कल तो आप भी चाहने वाले थे
शिकवा नसीब से करूँ या आपसे खुद को यही समझाने वाले थे
यकीं करूं भी तो कैसे बदल गए वो जो कल सीने से लगाने वाले थे