पहली ही नजर से तुमसे प्यार किया है,
जब जब तुमको देखा हर बार किया है.
तुमने कभी समझा कभी नहीं समझा,
बस यही तो तुमने बार बार किया है.
समझ समझ के भी तुम समझ लेती,
की सिर्फ मैंने तुमको प्यार किया है.
दिल में बसा के तुझको रूह में समां के,
तुमको मैंने तो दिन रात प्यार किया है.
हर ख़ुशी हर चाहत का तुमसे इकरार किया है,
पर तुमने कहाँ यकीं एक भी बार किया है.
हो सकता है तारीफे मैंने कम की हो मगर,
तुम्हारी खूबसूरती से कब इनकार किया है.
सिर्फ जिस्मो की चाहत नहीं रखता था यार ,
मैंने तो अपने दिल से तेरे दिल को प्यार किया है .
अब तो चलो साथ तुम बहुत इन्तजार किया है,
तू भी कर ले यकीं मैंने भी तो ऐतबार किया है.
वाह भई क्या बात है, बहुत खूब
LikeLike
हौसलाअफजाई के लिए आपका बहुत धन्यवाद मेरे भाई , n thanks for visiting realoveforever!
LikeLike
Bhai, you write really awesome!
LikeLiked by 1 person
thank you Gaurav bro.
ye to pata nahi kaisa likhta huu bas itna pata hai dil se likhta huu
LikeLiked by 1 person
Welcome Back…….Follow your Heart!
🙂
LikeLiked by 1 person
my pleasure
LikeLiked by 1 person