HELOO GUYS HOW’S YOU. I WISH FOR YOUR HAPPINESS. NOW ENJOY ONE OF MY LITTLE POEM AND TELL ME HOW’S IT ?
खुशियाँ भी जिन्दगी ने दी बहुत हमें,
सब उतर गया पिछला कर्ज जितना था.
बस गम खुशियों से दुगुना दे दिया हमें,
फर्क केवल इतना था ……..
हम उनसे शिकायत भी क्या करते,
झूठ का शौक तो उनका अपना था.
कभी तो लगता भी था की वो हमारे हैं,
पता नहीं सच था या कोई सपना था.
शिकवा जिन्दगी से भी क्या करते जब,
वो ही पराया हो गया जो कभी अपना था.