A piece of real 4 forever love…………………….
तेरे हिस्से का दर्द भी उतार लिया मैंने तो अपने सीने में,
तेरी ही ख़ुशी के लिए पर हाँ तकलीफ तो बहुत है जीने में.
हम तो तुम्हें आज भी भूल ही ना पाए ‘ए’ दोस्त,
पर शायद तुमने मेरी मोहब्बत ही बहा दी पसीने में
चलो तुम भी हमसे थोड़ी सी दोस्ती तो निभा ही दो.
दोस्तों जैसे बस हाल चाल बता दिया करो महीने में,
हो सके तो बस इतनी सी मदद मेरी कर दो तुम यार,
वर्ना हमसे तो उम्र तमाम निकल जाएगी बस पीने में …..