हम एक बेवफा से जाने क्यूँ दिल अपना लगा बैठे,
उसकी चाहत के लिए हम तो अपनी जिन्दगी भी गवां बैठे.
दिल का टूटना सुना तो था पर हम तो दुनियां ही जला बैठे,
उसे यकीं नहीं आया फिर भी कभी पर हम तो जान भी लुटा बैठे.
अच्छी खासी थी जिन्दगी कभी पर हम उसे जहन्नुम बना बैठे,
कीमत नहीं जिनके लिए कुछ पर हम तो कर उन्ही से वफ़ा बैठे.
कैसे समझाएं इस दिल को भी हम तो कर इससे भी जफा बैठे,
सुनाया जो उन्हें हाल ऐ दिल अपना तो वो हमसे हो खफा बैठे.
©100rb
thanks to all freinds for your like , love you all with my heart.
LikeLike
वाह वाह वाह! बोहोत खूब❤
LikeLiked by 1 person
परदीप नैन जी आपको अच्छा लगा मेरे लिए यही है सच्चा चैन जी ,आपका प्यार युहीं मिलता रहे बस ……..
LikeLiked by 1 person