what is your opinion my friends . Please tell me in comments Is this real 4 ever love or not ……………………. love you all.
मुहब्बत को हमने तो बस आज तक इतना ही जाना है,
जो दे ख़ुशी अपने यार को वही एक सच्चा दीवाना है.
जिन्दगी से ऊपर चाहे उसको वही आशिक भी सयाना है,
पर रब ही जाने तुम्हारी समझ का भी क्या ठिकाना है.
कभी तो समझो मुझे भी तेरे बिन मेरा दिल बेगाना है,
तड़पते रहते हैं बस कहाँ लगता अपना भी ये जमाना है.
तेरे बिन सुबह अधूरी सांझ सूनी बस यही तुम्हे समझाना है,
आज नहीं तो कल समझोगे तेरे दिल को इतना तो पहचाना है.
हाँ कह दो अब तुम भी अपने दिल को भी तो सुकून पहुचाना है,
प्यार भी तू है चाहत भी तू ही तुझे ही तो जिन्दगी बनाना है.
©100rb
Thanks for your liking n visiting Realoveforever!
LikeLike