तुमको देख के तो ये चाँद भी शरमा जाता है !
झोंका हवा का भी बस तेरी ही जुल्फों से खेलने आता है !!
निकलो गर बेनकाब तो परी हुस्न भी फीका पड़ जाता है !
हमारे दिल में देखो तुम खुद को आइना तो टूट जाता है !!
हम जब देखते हैं आपको सिलसिला सांसो का थम जाता है !
तुम कोई ख्वाब हो या हकीकत कई बार में ये यकीं आता है !!
क्या कहें तारीफ़ में तुम्हारी हर लफ्ज छोटा पड जाता है !
बस इतना ही कहेंगे तेरे बिन कुछ भी नजर नहीं आता है !!
मेरी धड़कने यही बताती है की मेरा दिल तुम्हे बहुत चाहता है !
खुशबु के इस झोंके को अपना बना लूँ अब कहाँ रहा जाता है !!
यार अब हमसफ़र बन जा तेरे बिन अब कहाँ चला जाता है !
ये मेरे अहसासों का सच है वरना तारीफे करना तो सबको आता है !!
©100rb
यार अब हमसफ़र बन जा तेरे बिन अब कहाँ चला जाता है !
ये मेरे अहसासों का सच है वरना तारीफे करना तो सबको आता है –वाह। वाह वाह क्या खूब लिखा है
LikeLiked by 1 person
आदरणीय मधुसुदन जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद मैं तो बस इमानदारी से अपना अहसास लिख देता हूँ जी बस
LikeLiked by 1 person
Wah…
LikeLiked by 1 person
poonam ji heartiest thanks to you
LikeLike
Thank you friends for your likes.
LikeLike