helloo to all , some pieces of my heart………n hurtings.
ख़ामोशी भले ही मेरी जान ले ले
बस अपनी मुहब्बत की खातिर
मुझे चुप रहना है !
अहसासों को घोट कर अपने ही भीतर
मुझे कभी ना किसी से कुछ कहना है
मुझे चुप रहना है !
दर्द संभाले नहीं संभलता अब मुझ से
बिना कुछ बताये दवा पूछूं भी किस्से
मुझे सब कुछ चुप सहना है
मुझे चुप रहना है !
जितना भुलाने की कोशिश करता हूँ
उतना ही मुझे उसका धोखा याद आता है
बस इश्क न बदनाम हो जाये सो
मुझे चुप रहना है !
बेबसी का आलम है इतना की दिल
अब और जीना भी नहीं चाहता है
पर वो जीये ख़ुशी से सो
मुझे चुप रहना है !
दिल का ये जख्म मिला है जब से
पिछले सारे दर्द बहुत छोटे हो गए
पर इश्क को रखना है सलामत सो
मुझे चुप रहना है !
अब बेवफ़ाई गर उसकी फितरत है
तो हमें भी तो मुहब्बत की इबादत है
इस जज्बे को आबाद रखना है सो
मुझे चुप रहना है !
वो हमारे लिए खुद बदल ना पाए
तो हम क्यों उसकी तरह बन जाएँ
प्यार से भरोसा न उठ जाये सो
मुझे चुप रहना है !!!
ज़माने के अपनों से दूर यहाँ आके
अपने दर्द को बाँटने के लिए आपसे
ये नया रिश्ता बनाया है !
जिसे आपने बहुत अपने पन से निभाया है
मुझे चुप रहना था !
पर आपसे मिले प्यार ने नया
एक विश्वास मुझे दिलाया है
आपके साथ दुबारा जीने को मन हो आया है !
Nice…
LikeLiked by 1 person
Thank you poonam ji
LikeLiked by 1 person
Thanks to all friends for your likes
LikeLike