मेरे लिए तो बस तुम ही तुम हो !
सारे फूलों में गुलाब तुम हो !
आसमाँ का माहताब तुम हो !
मेरे दिल का अहसास तुम हो !
मेरी मुहब्बत का इतिहास तुम हो !
मेरे लिए सबसे खास तुम हो !
मेरा सबसे बड़ा विश्वास तुम हो !
मेरे जुबां के अल्फाज तुम हो !
मेरी जगती आँखों का ख्वाब तुम हो !
बनके शाह्जांह जब देखूँ तो !
मेरी मुहब्बत का ताज तुम हो !
दिल की नजर से देखूँ तो यार !
मेरे लिए मेरी मुमताज तुम हो !
मैं ठीक हूँ जी लूँगा खुश भी !
बस यार इतना बता दो !
कैसी आज तुम हो !
कहाँ आज तुम हो !!
©100rb
Wah…
LikeLiked by 1 person
Thank you ji
LikeLiked by 1 person