जान देना भी तो मुहब्बत नहीं होती !
माना मुहब्बत बहुत बड़ी होती है !
पर ज़माने में कदर कहाँ होती है !!
सो करने वालो संभल के करना !
कदर न मिले तो कभी ना मरना !!
अब सभी दिल वालो को संभलना है !
प्रेम मृत्यु के आंकड़ों को बदलना है !!
माना दिल टूट जाने की तकलीफ बड़ी होती है !
पर जान देना भी तो मुहब्बत नहीं होती है !!
अपने प्यार की तुम इज्जत करो !
और मुहब्बत की इबादत करो !!
©100rb
माना मुहब्बत बहुत बड़ी होती है !
पर ज़माने में कदर कहाँ होती है —बहुत खूब👌👌👌👌
LikeLiked by 1 person
Thanks janab
LikeLiked by 1 person