हो राधा मुझे अपने जैसी तुम बना दो !
मेरे मन में भी प्रेम की गंगा बहा दो !!
मिलना है श्याम से राह तुम बता दो !
अपनी धडकनों को मेरे ह्रदय में बसा दो !!
हो राधा मुझे अपने जैसी तुम बना दो !
रूह से मिलना है मुझे भी श्याम से मिला दो !!
बंशी की धुन मुझे सुनवा दो !
मुझे अपने कान्हा से तुम मिलवा दो !!
हो राधा मुझे अपने जैसी तुम बना दो !
मेरा मन प्यासा है दर्श तुम करा दो !!
बस थोड़ी सी सिफारिश तुम लगा दो !!
मुझे भी उनकी कृपा तुम दिला दो !
हो राधा मुझे अपने जैसी तुम बना दो !!
नयन बेचैन है अब उनसे मिला दो !!
प्रेम भी उनसे है भक्ति भी उन्हीं से है !
बस ह्रदय में थोड़ी जगह दिलवादो !!
हो राधा मुझे अपने जैसी तुम बना दो !!
मैं भाव दीवानी मैं दर्श दीवानी !
मैं नाम दीवानी मैं श्याम दीवानी !!
अब यही संदेशा उन तक पहुंचा दो !
हो राधा मुझे अपने जैसी तुम बना दो !!
©100rb
मैं भाव दीवानी मैं दर्श दीवानी !
मैं नाम दीवानी मैं श्याम दीवानी !!
अब यही संदेशा उन तक पहुंचा दो !
हो राधा मुझे अपने जैसी तुम बना दो !!
shandaar….jabardast….umda lekhan.
LikeLiked by 1 person
Ji aapka bahut dhanyawad pasand karne ke liye
LikeLike
आप इतना अच्छा भजन लिखते हैं मुझे आज पता चला। भजन मुझे बहुत पसंद है।
LikeLiked by 1 person
Ji thanku so much gr aap publicly gunguna sake to mujhe bahut khushi hogi
LikeLike