एक दिन बहुत पछतायेगा !
हमें छोड़ कर जाने वाले !
एक दिन बहुत पछतायेगा !!
गलती का अहसास भी तेरा !
दिल खुद ही तुझे कराएगा !!
अभी जा एक दिन तू भी !
प्यार के लिए तरस जाएगा !!
तू खुद ब खुद लौट के आएगा !
जिस दिन लौट के आएगा !!
मुहब्बत तो तुझे पूरी दिखेगी !
पर हमें कहीं कभी ना पायेगा !!
तब शर्तिया तू प्यार को !
ठीक से समझ पायेगा !!
मेरा दर्द भी तुम्हें करीब से !
समझ आ जायेगा !!
पर बहुत देर हो चुकी होगी तब !
तू खाली हाथ सिर्फ पछतायेगा !!
सूचनार्थ: दिल के अहसासों को दिल से ही जियो ! उपरोक्त कविता में “हमें कहीं कभी ना पाओगे” का अर्थ सिर्फ अहसास परिवर्तन है ! कभी भी आत्महत्या जैसी कायरता पूर्ण किसी भावना को अपने दिल में जगह ना दें !
©100rb
bahut khub….
LikeLiked by 1 person
Thank you sir ji
LikeLike