कुछ नजर नहीं आता एक उसके सिवाय,
किसके दिल में रहते है वो आजकल!
कौन उनकी धडकनों में आज रहता है,
कोई खबर उसकी लाके हमें भी तो बताये!!
कुछ नजर नहीं आता……२
कोई बात नहीं जो उसने हमें अकेला छोर दिया,
पर हमें तो आज भी उसकी यादें है बस तडपाये!
भुलाने की कोशिसे भी की पर हम भुला ना पाए,
कहा है कैसे है कोई खबर हमें भी तो सुनाये!!
कुछ नजर नहीं आता……२
कर के हिम्मत यहाँ हम लिखने लगे है आजकल,
शायद हमारी तड़प का पैगाम उन तक पहुच जाये!
आज तक भी दिल हमारा नहीं रहता हमारे काबू में,
पैगाम मिला उन्हें तो शायद मेरी हालत समझ जाये!!
कुछ नजर नहीं आता……२
आज भी तेरे लिए अपनी धड़कने कम न कर पाए,
मुहब्बत भी उतनी ही है और आंसू भी उतने ही है!
मुद्दते हो गयी उनसे दूर हुए भी हमें मगर ,
आज भी वो चेहरा यादो में बार बार है आये!!
कुछ नजर नहीं आता……२
©100rb
Bahut khoob👌
LikeLiked by 1 person
आपका बहुत बहुत धन्वाद दोस्त
LikeLike
Thanks for your likes n your appreciations .
LikeLike